प्रेरक प्रसङ्ग : शिष्यकी परीक्षा
🙏🙏🙏🙏
वैराग्य किसीको भी और कभी भी हो सकता है; किन्तु इसके लिए भी ईश्वरकी कृपा होना आवश्यक है । वैरागियोंकी चर्चामें भर्तृहरिका नाम प्रमुखतासे लिया जाता है ।
उज्जयिनीके (उज्जैन) राजा भर्तृहरिके पास ३६५ पाकशास्त्री(रसोइए) थे, जो राजा और उसके परिवार तथा अतिथियोंके भोजन बनानेके लिए नियुक्त थे । एक पाकशास्त्रीको वर्षमें केवल एक ही दिवस भोजन बनानेका अवसर मिलता था; किन्तु इस प्रकारके ऐश्वर्यपूर्ण जीवन शैलीवाले राजा भर्तृहरि जब गुरु गौरक्षनाथजीकी (गोरखनाथकी) शरणमें चले गए तो भिक्षाटनकर जीवनयापन करने लगे थे ।
एक बार गुरु गोरखनाथजीने अपने शिष्योंसे कहा, "देखो, राजा होकर भी इसने काम, क्रोध, लोभ तथा अहंकारको जीत लिया है और दृढनिश्चयी है ।" शिष्योंने कहा, "गुरुजी ! ये तो राजाधिराज हैं, इनके यहां ३६५ तो केवल पाककला विशेषज्ञ ही रहते थे । ऐसे भोग विलासके वातावरणसे आए हुए राजा, कैसे काम, क्रोध, लोभरहित हो गए ?"
गुरु गोरखनाथजीने राजा भर्तृहरिसे कहा, "भर्तृहरि ! जाओ, भण्डारेके लिए वनसे काष्ठ (लकडियां) ले आओ ।" राजा भर्तृहरि नंगे पांव गए, वनसे लकडियां एकत्रित करके सिरपर बोझ उठाकर ला रहे थे । गोरखनाथजीने दूसरे शिष्योंसे कहा, "जाओ, उसको ऐसा धक्का मारो कि बोझ गिर जाए ।" शिष्यगण गए और ऐसा धक्का मारा कि बोझ गिर गया और भर्तृहरि भी गिर गए । भृर्तहरिने बोझ उठाया; किन्तु न मुखपर तनाव था, न नेत्रोंमें क्रोध । गुरुजीने शिष्योंसे कहा, “देखा ! भर्तृहरिने क्रोधपर विजय पा ली है ।"
शिष्य बोले, "गुरुजी ! अभी तो और भी परीक्षा लेनी चाहिए ।" थोडासा आगे जाते ही गुरुजीने योगशक्तिसे एक राजप्रसाद (महल) रच दिया । गोरखनाथजी भर्तृहरिको राजप्रसाद दिखा रहे थे । सुन्दर युवतियां एवं नाना प्रकारके व्यञ्जन आदिसे सेवक उनका आदर सत्कार करने लगे । भर्तृहरि युवतियोंको देखकर कामी भी नहीं हुए और उनके नखरोंपर क्रोधित भी नहीं हुए, चलते ही गए ।
गोरखनाथजीने शिष्योंको कहा, “अब तो तुम लोगोंको विश्वास हो ही गया है कि भर्तृहरिने काम, क्रोध, लोभ आदिको जीत लिया है ।" शिष्योंने कहा, "गुरुदेव एक परीक्षा और लीजिए ।" गोरखनाथजी ने कहा, "अच्छा" और भर्तृहरिसे बोले, "भर्तृहरि हमारा शिष्य बननेके लिए परीक्षा देनी पडती है । तुमको एक माह मरुभूमिमें नंगे पांव पैदल यात्रा करनी होगी ।" भर्तृहरि अपने निर्दिष्ट मार्गपर चल पडे । पर्वतीय प्रदेश लांघते-लांघते राजस्थानकी मरुभूमिमें पहुंचे ।
धधकती बालू, प्रचण्ड धूप, मरुभूमिमें पांव रखो तो बस जल जाए । यात्रा करते-करते छः दिवस बीत गए । सातवें दिवस गुरु गोरखनाथजी अपने योगबलसे शक्तिसे अपने प्रिय चेलोंको भी साथ लेकर वहां पहुंचे । गोरखनाथजी बोले, "देखो, यह भर्तृहरि जा रहा है । मैं अभी योगबलसे वृक्ष खडा कर देता हूं । वृक्षकी छायामें भी नहीं बैठेगा ।" अकस्मात वृक्ष खडा कर दिया । चलते-चलते भर्तृहरिका पांव वृक्षकी छायापर आ गया तो ऐसे उछल पडे, मानो अंगारोंपर पांव पड गया हो ।
"मरुभूमिमें वृक्ष कैसे आ गया ? छायावाले वृक्षके नीचे पांव कैसे आ गया ? गुरुजीकी आज्ञा थी मरुभूमिमें यात्रा करनेकी ।" कूदकर दूर हट गए । गुरुजी प्रसन्न हो गए कि "देखो ! कैसे गुरुकी आज्ञा मानता है । जिसने कभी पांव कुथासे (गलीचेसे) नीचे नहीं रखा, वह मरुभूमिमें चलते-चलते वृक्षकी छायाका स्पर्श होनेसे अंगारे जैसा अनुभव करता है ।"
गोरखनाथजी मन ही मनमें शिष्यकी दृढतापर प्रसन्न हुए; किन्तु और शिष्योंके मनमें ईर्ष्या थी । शिष्य बोले, "गुरुजी ! यह तो ठीक है; परन्तु परीक्षा अभी भी अपूर्ण है ।"
अब गोरखनाथजी (रूप परिवर्तित कर) भर्तृहरिसे मिले और बोले, "तनिक छायाका उपयोग कर लो ।" भर्तृहरि बोले, "नहीं, मेरे गुरुजीकी आज्ञा है कि नंगे पांव मरुभूमिमें चलूं ।" गोरखनाथजीने सोचा, "अच्छा ! कितना चलते हो देखते हैं ?" थोडा आगे गए तो गोरखनाथजीने योगबलसे कांटे उत्पन्न कर दिए । ऐसी कंटीली झाडी कि कंथा (फटे-पुराने कपडोंको जोडकर बनाया हुआ वस्त्र) फट गया । पांवोंमें शूल चुभने लगे, तथापि भर्तृहरिने कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी । भर्तृहरि (भरथरी) तो और अन्तर्मुख हो गए, "यह सब स्वप्न है, गुरुजीने जो आदेश दिया है, वही तपस्या है । यह भी गुरुजीकी कृपा है ।"
अन्तिम परीक्षाके लिए गुरु गोरखनाथजीने अपने योगबलसे प्रबल ताप उत्पन्न किया । तृष्णाके (प्यासके) मारे भर्तृहरिके प्राण कण्ठतक आ गए । तभी गोरखनाथजीने उनके अत्यन्त समीप एक हरा-भरा वृक्ष खडाकर दिया, जिसके नीचे शीतल जलसे भरा घट (मटका) और सोनेका चषक (गिलास) रखा था । एक क्षण तो भर्तृहरिने उसकी ओर देखा; परन्तु तत्काल भान हुआ कि कहीं गुरु आज्ञा भंग तो नहीं हो रही है ? उनका इतना सोचना ही हुआ कि सामनेसे गोरखनाथजी आते दिखाई दिए । भर्तृहरिने उन्हें दण्डवत प्रणाम किया । गुरुजी बोले, "शोभनम्, शोभनम् (शाबाश) भर्तृहरि, मैं तुमसे प्रसन्न हूं, वर मांग लो । अष्टसिद्धि दे दूं, नवनिधि दे दूं ? तुमने सुन्दर-सुन्दर व्यंजन ठुकरा दिए, युवतियां तुम्हारे चरण पखारनेके लिए तत्पर थीं; किन्तु तुम उनके मोहमें नहीं आए । तुम्हें जो मांगना है, वो मांग लो ।" भर्तृहरि बोले, "गुरुजी ! केवल आप प्रसन्न हैं, मुझे सब कुछ मिल गया । शिष्यके लिए गुरुकी प्रसन्नता सब कुछ है । आप मुझसे सन्तुष्ट हुए, मेरे कोटि-कोटि पुण्यकर्म और यज्ञ, तप सब सफल हो गए ।" गोरखनाथ बोले, "नहीं भर्तृहरि ! अनादर मत करो । तुम्हें कुछ-न-कुछ तो लेना ही पडेगा, कुछ-न-कुछ मांगना ही पडेगा ।" इतनेमें रेतमें एक चमचमाती हुई सूई दिखाई दी । उसे उठाकर भर्तृहरि बोले, "गुरुजी ! कंठा फट गया है, सूईमें यह धागा पिरो दीजिए, जिससे मैं अपना कंथा सी लूं ।"
गोरखनाथजी और अधिक प्रसन्न हुए । सोचने लगे ! "कितना निरपेक्ष है, अष्टसिद्धि-नवनिधियां कुछ नहीं चाहिए । मैंने कहा कुछ मांगो, तो बोलता है कि सूईमें धागा डाल दो । गुरुका वचन रख लिया । कोई अपेक्षा नहीं ? भर्तृहरि तुम धन्य हो गए ! कहां उज्जयिनीका सम्राट नंगे पांव मरुभूमिमें।।
निवेदक--रामशंकर दास